अग्निवीर राली चौहान की तबीयत बिगड़ने से मौत- राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि

अग्निवीर राली चौहान की तबीयत बिगड़ने से मौत-  राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि

 मेरठ के गांव राली चौहान निवासिनी  21 वर्षीय निकिता चौहान अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत नेवी में अंडर ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर गोवा में तैनात थी। अचानक ऑन ड्यूटी उसकी तबियत ख़राब हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को राजकीय सम्मान के साथ मेरठ लाया गया।