अब्दुल कलाम की यौमे ए पैदाईश को पसमांदा आइकन नाम से मनायेगा आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज

अब्दुल कलाम की यौमे ए पैदाईश को पसमांदा आइकन नाम से मनायेगा आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज

  15/10/2023 दिन इतवार समय 11 बजे दिन मे यू पी प्रेस कलब हजरतगंज लखनऊ मे मीटिंग है जिसमें मिसाइलमैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की यौमे ए पैदाईश को पसमांदा आइकन नाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य,प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्य, जिला प्रभारी,ज़िला अध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष / नगर अध्यक्ष के साथ साथ मुकामी पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग आमंत्रित रहेगें। इस मौके पर राष्ट्रीय ,प्रदेश, मण्डल एवं ज़िला के सद्स्यों का वर्कशॉप होगा जिसमें संगठन के प्रचार प्रसार हेतु विस्तार से चर्चा होगी। वर्कशाप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी। आप सभी लोगों से गुज़ारिश है कि समय से पहुंचे एपीजे अब्दुल कलाम साहब को मुसलमानों ने पूरी तरह से इग्नोर किया है इसकी सिर्फ एक वजह है कि वह पसमांदा थे। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब के कद का लीजेंड दूनिया में कोई मुस्लिम समाज में नही पैदा हुआ है।

हाजी मोहम्मद नेहाल अंसारी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ +919452981376,+916268155486, +91 96167 43873