अली इमाम भारती की हुंकार सभी विभागों के ड्रेसेज बनाने का काम इद्रिसियो को दिया जाएं।

अली इमाम भारती की हुंकार सभी विभागों के ड्रेसेज बनाने  का काम इद्रिसियो को दिया जाएं।

 बिहार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के इदरिशी या दर्जी (मुस्लिम) समाज के विकास के लिए सरकार ने 2019 में दर्जी आर्टिजन विकास समिति लागू किया क्योंकि इस उधोग विभाग की समिति से सरकार के विभागिय कपड़े सिलाई का काम, माक्स बनाने का काम, तिरंगा बनाने एवं अन्य कई तरह की योजनाओं का काम इदरिशी या दर्जी समुदाय को दिया जाता मगर बिहार के मुख्यमंत्री ने हमारी जाति के लोगों को 2019 के बाद से ही सभी योजनाओं से अलग रखा समिति बनाया गया मगर कोई योजना नहीं लाया गया जबकि कमिटी के सदस्यों तक को ठगा गया उन्हें इस समिति का हिस्सा बना कोई तरह का सुविधा नहीं दिया गया सिर्फ नामभर के लिए इदरिशी या दर्जी समुदाय को नितिश कुमार ने ठगने का काम किया वहीं जब सरकार ने इदरिशी या दर्जी को दर्जी आर्टिजन विकास समिति के तहत लाखों अस्पताल के ड्रेसेज बनाने के लिए दिया जाता तो आज इस समाज के दबे कुचले लोग जो कई वर्षों से सिलाई कामगार मजदूर हैं प्रदेशों में मैइग्रेंट वर्कर्स के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें बिहार में ही अस्पताल ड्रेसेज बनाने का काम मिलता तथा दुकानदार जिनकी स्थित आज के समय में बहुत ही दैनिय हो गया है उससे ट्रेलर्स दुकानदारों को लाभ मिलता जिससे इदरिशी या दर्जी (मुस्लिम) समाज के आर्थिक और सामाजिक स्थिति का विकास होता तो नितिश कुमार ने इस समुदाय को यह काम न देकर धोखाधड़ी किया इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार भर के इदरिशी या दर्जी (मुस्लिम) समाज के लोग इदरिशी या दर्जी अधिकार सम्मेलन जिसे अपने जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर तक आयोजित करें तथा 16 मार्च 2023 को पटना रविन्द्र भवन में इदरिशी या दर्जी अधिकार सम्मेलन में भाग लें जहां प्रदेश के सभी मंत्रियों के सामने अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें जिससे सरकार तक आपका मुद्दा पहुंचे तथा सारे योजनाओं का लाभ मिले और हमारा इदरिशी या दर्जी समाज के लोग खुब तरक्की और विकास करें।

 *मो इमरान अली उर्फ राजू वारसी* बिहार