अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में छात्र चुनाव संपन्न
संवाददाता काशिफ अली खान
सहसवान (बदायूं) अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों ने छात्र चुनाव में हिस्सा लिया यह चुनाव चार महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित किया गया
हेड बॉय
हेड गर्ल
अनुशासन प्रभारी
सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी
चुनाव प्रक्रिया सुबह से ही छात्रों के जोश और उत्साह से भरी रही सभी छात्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए तैयार थे और उन्होंने अपने मतदान का अधिकार बड़े गर्व के साथ निभाया इस चुनाव का आयोजन न केवल स्कूल के भीतर नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए किया गया बल्कि छात्रों को लोकतंत्र के महत्व को समझाने का भी प्रयास किया गया
चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) शोएब अहमद और उनकी टीम जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अभय भारद्वाज असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) रजत शर्मा और प्रेसाइडिंग ऑफिसर (PO) मोहम्मद सलमान व काशिफ़ नूर सहित अन्य चुनाव अधिकारियों ने बेहद व्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की चुनाव के दौरान छात्रों ने अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्य को समझते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया
लोकतंत्र के महत्व बल पर
लोकतंत्र न केवल एक शासन प्रणाली है बल्कि एक जीवन शैली है जहाँ हर व्यक्ति को अपनी बात रखने और अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने का अधिकार मिलता है इसी भावना को विकसित करने के लिए इस प्रकार के चुनाव स्कूलों में आयोजित किए जाते हैं अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी का यह प्रयास छात्रों को उनके अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है
चुनाव के दौरान छात्रों ने यह सीखा कि कैसे सही प्रतिनिधि का चुनाव उनकी आवाज़ को सामने लाता है और नेतृत्व करने वाले छात्रों के कंधों पर जिम्मेदारियाँ होती हैं इससे छात्रों में नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है जो कि उनके भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है
विद्यालय के प्राचार्य मयंक सक्सेना ने कहा यह चुनाव न केवल स्कूल के प्रशासन का हिस्सा है बल्कि यह छात्रों को एक सशक्त नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करने का भी एक कदम है लोकतंत्र की जड़ें गहरी तभी होती हैं जब इसे बचपन से समझा और अपनाया जाए उन्होंने चुनाव अधिकारियों और सभी छात्रों को सफल चुनाव के लिए बधाई दी
अब सभी छात्रों और स्टाफ को बेसब्री से चुनाव परिणामों का इंतजार है जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे इस प्रकार के चुनाव स्कूलों में छात्रों के बीच सहयोग नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी का यह प्रयास छात्रों को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा और लोकतंत्र के महत्व को सिखाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।