अवैध प्लाटिंग को डी एम ने कराया ध्वस्त।

अवैध प्लाटिंग को डी एम ने कराया ध्वस्त।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में  जिलाधिकारी को जनता दर्शन के दौरान तहसील मिलक के रौरा कला में अवैध प्लॉटिंग के सम्बंध में  शिकायत  मिलने पर उपज़िलाधिकारी मिलक को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उपज़िलाधिकारी मिलक एवं राजस्व टीम द्वारा तत्काल अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया।