अशरफ इदरीसी (मण्डल प्रभारी यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट )ने साथियों सहित गुलपोशी करके मनाया अब्दुल हमीद का जन्म दिन।

अशरफ इदरीसी (मण्डल प्रभारी यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट )ने  साथियों सहित गुलपोशी करके मनाया अब्दुल हमीद का जन्म दिन।

आज दिनांक 01/ 07/2024 को शहीदों कि नगरी शाहजहांपुर मे कैंट स्तिथ वीर अब्दुल हमीद पार्क पर 1965 के भारत -पाक युद्ध के नायक पर् म वीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद साहब का यौमे विलादत तमाम इदरीसी तंज़ीमो द्रारा मनाया गया|सेना मे भर्ती होकर देश की सेवा का अवसर मिला 1965 मे भारत पाक युद्ध मे पाकिस्तानी सेना से मुक़ाबला करते हुए उसके अमरीकी पैटर्न टैंको को नश्तो नावूद करके अपनी अदम्य साहस का परिचय दिया उनकी इस असाधारण बहादुरी के लिए महावीर चक्र और मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया वीर अब्दुल हमीद का जन्म 01 जुलाई 1933 गाज़ीपुर मे मों उस्मान साहब के यहाँ एक दर्ज़ी परिवार में  हुआ था यही दर्ज़ी जाति अब इदरीसी कहलातीहै।| इस मौके पर मेहमान खुशुसी जनाब अशरफ इदरीसी (मण्डल प्रभारी यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट )ने गुलपोषी की समाज सेवी एवं AR P नगर  अब्दुल लतीफ़ , मो. यासीन इदरीसी, युवा नगर अध्यक्ष अज़ीम रजा, आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी संघ के नेता श्री यूनुस उर्फ़ लाला, सगीर अहमद, शायर इशरत सगीर,मो दानिश, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.जमील ... नौशाद इदरीसी, सलीम इदरीसी,नबीहसन डॉ इश्तीयाक तथा तमाम गणमान्य मौजूद रहे