आंवला लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया क्रिटिकल बूथो व मंडी समिति का दौरा
बदायूँ: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 24 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आंवला के लिए बनाए गए सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार आहुजा ने मंगलवार को जनपद की दातागंज व शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों में एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का निरीक्षण किया। तदोपरांत उन्होंने मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल का भी जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के साथ निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक आंवला मुकेश कुमार आहूजा ने जनपद की दातागंज व शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के 06 क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर वहां आयोग द्वारा निर्धारित एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज को देखा। सामान्य प्रेक्षक ने दातागंज में प्राथमिक विद्यालय सुखोरा, प्रा0वि0 बिडौली, प्रा0वि0 दातागंज व प्रा0वि0 सैजनी तथा शेखूपुर विधानसभा अंतर्गत प्रा0वि0 संजरपुर व एक अन्य क्रिटिकल बूथ का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार आहुजा ने दातागंज के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सेक्टर मजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वाइड टीम के सदस्यों के साथ वार्ता कर उन्हें आयोग की मंशा अनुरूप कार्य करने के लिए कहा। सामान्य प्रेक्षक ने बूथों के निरीक्षण के दौरान आमजन से वार्ता कर 07 मई मतदान दिवस पर निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा।
सामान्य परीक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के साथ मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्ट्रांग रूम, प्रकाश, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कार्मिकों की व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक की गई तैयारी से संतुष्ट नजर आए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया की 06 मई 2024 को पोलिंग पार्टियों मंडी समिति से रवाना होगी। 07 मई को मतदान होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को होगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशानुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।