आए दिन पत्रकारों पर हो अत्याचार को लेकर पत्रकार संघ ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आए दिन पत्रकारों पर हो अत्याचार को लेकर पत्रकार संघ ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 बिलारी

शनिवार को तहसील परिसर में लगे समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि आए दिन पत्रकारों पर भ्रष्टाचारियों अपराधियों द्वारा झूठा केस कर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे समाज में पत्रकारों की छवि धूमिल होती हे वा मान सम्मान को ठेस पहुंचती है देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया को अपमानता से देखा जाता है। ज्ञापन के माध्यम से सभी पत्रकारों ने मांग की बिलारी निवासी पत्रकार राजकुमार कश्यप के विरुद्ध आरोपी सतीश चंद्र शर्मा निवासी बिलारी ने मुरादाबाद न्यायालय में झूठा केस दर्ज कर पत्रकार राजकुमार कश्यप का मानसिक उत्पीड़न वा समाज में छवि धूमिल की है तथा फैसला करने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की है। पत्रकार का इतना कसूर था की पत्रकार राजकुमार कश्यप ने पीड़िता राजकुमारी निवासी बिलारी के द्वारा दी गई आरोपी सतीश चंद्र शर्मा निवासी बिलारी के खिलाफ शिकायती पत्र के आधार पर सच दिखाते हुए अपने अखबार में खबर छापी थी ऐसे झूठा केस दायर करने वाले आरोपी के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे पत्रकार देश में फैल रहे भ्रष्टाचार को निडरता से दिखा सके। इसी बीच पत्रकार राजकुमार कश्यप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि जल्द ही ऐसे आरोपियों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए और पत्रकारों को न्याय दिलाया जाए। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की कि जल्द ही अगर पत्रकार राजकुमार कश्यप को जल्द न्याय नहीं मिला तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर पत्रकार अफाक हुसैन पत्रकार राजकुमार कश्यप पत्रकार सुमित टंडन पत्रकार सुशील कुमार पत्रकार सनी सिंह पत्रकार विशाल चंद्र पत्रकार विमल चौहान पत्रकार शैलेंद्र सिंह पत्रकार जुबेर आलम पत्रकार पप्पू उर्फ मुजाहिद हुसैन पत्रकार मोहम्मद आदिल पत्रकार गौरव यादव पत्रकार संजीव मीणा पत्रकार कबीरा पत्रकार विशाल कुमार आदि के साथ-साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।