आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक झुलसा , एक बछड़े की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक झुलसा , एक बछड़े की मौत

दबतोरी -  शनिवार को सुबह तड़के की अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण इलाके में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली तड़पने लगी जिसके चलते क्षेत्र के गांव अलहुआ में आकाशीय बिजली से आहत एक युवक दयाराम ( 45 ) पुत्र भगवंत वर्मा बुरी तरह झुलस गया और गांव के ही किसान कृष्ण पाल पुत्र ब्रह्मचारी की गाय के एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई ।

        आकाशीय बिजली से घायल दयाराम का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । 

यह दैवीय व आकस्मिक घटना बीते शनिवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है । 

ग्रामीणों के मुताबिक बीते शनिवार को सुबह अचानक बेमौसम की बरसात के चलते अचानक आकाशीय बिजली तड़पने लगी और इस दौरान गांव का एक युवक बुरी तरह झुलस गया और एक किसान के बछड़े की मौत हो गई । 

अचानक इस दैवीय घटना से आहत किसान के घर में सन्नाटा पसर गया इस दैवीय घटना की क्षेत्र व्यापक चर्चा है ।