आज़म खाँ की रिहाई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खून से लिखा ख़त। मुहब्बत है आपसे तो शिक़ायत भी आपसे।

पीलीभीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष/पूर्व नगर अध्यक्ष आरिश खान अज़हरी ने अपने खून से आज़म खान पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ संज्ञान लेने को सपाप्रमुख अखिलेशयादव को अपने खून से एक पत्र लिखा हैं जिसकी शुरुआत एक शेर से की मोहब्बत भी आपसे तो शिकायत भी आपसे' उसके बाद उन्होंने लिखा है कि पिछले 25 माह से हमारे नेता आज़म खान साहब के खिलाफ जो आत्याचार हो रहे है उसके खिलाफ सपा केकिसी बड़े नेता ने आंदोलन नही किया।तथा नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी अखिलेश यादव ने कोई एक्शन नही लिया। इस बात से खफ़ा आरिश खान अज़हरी ने खून से पत्र लिख कर आज़म खान की रिहाई को भर्सक प्रयास करने की मांग की है। पीलीभीत से शहनाज़ कुरैशी की रिपोर्ट

आज़म खाँ की रिहाई को  सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खून से लिखा ख़त। मुहब्बत है आपसे तो शिक़ायत भी आपसे।