इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट हो : अली इमाम भारती

इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट हो : अली इमाम भारती

 ताजपुर(समस्तीपुर)इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में समस्तीपुर जिले के ताजपुर बाजार के वीर अब्दुल हमीद नगर(दर्जी मोहल्ला) स्थित एक विवाह भवन में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन सह वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत मैट्रिक / इंटर पास छात्र-छत्राओ का प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी बशीर व संचालन वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा ने की।कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना सुल्तान रजा ने कुरान की तिलावत से की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करे।यह समाज आजादी से लेकर अब तक अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है।इस समाज को अब तक एक साजिश के तहत सत्ता से वंचित रखा गया।दूसरे लोग इस समाज को अपना बताकर इसके हिस्से की मलाई खा रहे हैं।उनसे भी होशियार होने की जरूरत है।आबादी के बावजूद हमें सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिली।बीते तीस सालों की सरकार ने भी समाज के साथ छलावा किया।आरक्षण का लाभ देकर भी इस समाज को सत्ता से दूर रखा गया।एक सांसद तो दूर एक भी एम एल ए,एम एल सी तक नहीं बनाया गया।धुरद,दर्जी आर्टीजन का मामला भी सरकार अटकाए हुए है।जबकि यह समाज हमेशा से राजद,जदयू को अपना वोट दिया है।बावजूद इस समाज की आबादी के लोगों अब भी संघर्ष करना पड रहा है।समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए अली इमाम भारती ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस इस बार पटना की धरती पर ऐतिहासिक होगा।आप सभी इसकी तैयारी में जुट जाएं।वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व एडीएम माहीर अब्दुल मुनीर आलम ने कहा कि शिक्षा से किसी भी मैदान मे सफल हो सकते है।सभी छात्र-छत्राओ को कलम,किताब को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाना चाहिए।मोबाइल से दोस्ती अगर पढाई के लिए है तो अच्छा है नहीं तो मोबाइल का इस्तेमाल कम करें।आपकी सफलता ही आपको समाज में इज्जत दिलाएगी।वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत आगे भी समाज के छात्र-छत्राओ को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा।कार्यक्रम को प्रोफेसर मोहम्मद मुस्लिम ने संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे मैट्रिक,इंटर में पढाई कर रहे है वह अभी से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करे।आपकी कोशिश ही आपकी ताकत है।समाज के बच्चों को हमसे जो भी मदद की जरूरत होगी देने को तैयार हूं।कार्यक्रम को इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने संबोधित करते हुए कहा कि इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा।इसकी शुरूआत वैशाली से हुई और धीरे धीरे समाज के लोगों के बीच हमारी टीम पहुंच रही है।यह टीम पूरे बिहार का दौरा कर समाज के लोगों को एकजुट कर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए जागरूक कर रही है।हमारी आबादी के हिसाब से आज तक कोई सरकार हमें हिस्सेदारी नहीं दी।हम किसी भी हाल में अपने समाज के अधिकार के लिए समझौता नहीं करेगे।आप सभी एकजुट होकर आगामी 10 सितंबर को पटना चलने की तैयारी करें और अपने अधिकार के लिए सत्ता में बैठी सरकार को यह बता दें कि हम अब एकजुट हो गए है और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।इन्होंने खासकर युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने समाज के अधिकार के लिए आगे आने की अपील की।कार्यक्रम को प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कारवां वैशाली के बाद समस्तीपुर जिले के ताजपुर में पहुंचा जहां यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है जो बहुत ही सराहनीय है।हाजी बशीर साहब इसके लिए मुबारकबाद के काबिल हैं।यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में एक इंकलाब लायेगा और इदरीसिया दर्जी समाज के छात्र-छत्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि अपने बच्चों को भूखे रहकर भी जरूर पढाएं।वहीं कार्यक्रम से इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के वैशाली जिला महासचिव मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना,वैशाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,एम एच भारती सीवान,हाजी खुर्शीद औरंगाबाद,मोहम्मद महताब आलम औरंगाबाद,मोहम्मद शकील अख्तर चंपारण,दरभंगा के जिलाध्यक्ष हुसैन अहमद उर्फ काले,गुलाम गौस दरभंगा,हसनपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब,प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी बशीर,कांग्रेस नेता फैजी रहमान आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर सभी अतिथियों के हाथों वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के तत्वावधान में वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत मैट्रिक/इंटर पास 45 छात्र-छत्राओ को कलम,किताब,डायरी,मोमेंटो,मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।जबकि जनता की आवाज चैनल के पत्रकार साहिल शफीक को भी वीर अब्दुल हमीद सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत टोपी व माला पहनाकर हाजी बशीर साहब ने किया।इस अवसर पर इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के वैशाली जिला सचिव मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद शर्फुद्दीन पटना,अब्दुल करीम हाजीपुर,मोहम्मद मुमताज अहमद पूर्व मुखिया जाले दरभंगा,जदयू के युवा नेता सह प्रवक्ता जिला दरभंगा सलामतुल्लाह जफर,मोहम्मद कमर वार्ड प्रत्याशी वार्ड नंबर 13 जाले दरभंगा,मोहम्मद जाहिद जाले दरभंगा,मोहम्मद मनौवर जाले दरभंगा,मोहम्मद अजमत जाले दरभंगा,मोहम्मद मोहिद जाले दरभंगा, अबु बकर ताजपुर,मोहम्मद रजी हैदर जन्दाहा,वाहिद अली ताजपुर,मोहम्मद एकबाल उर्फ लड्डू ताजपुर,मोहम्मद नसीम पंचायत समिति सदस्य गद्दोपुर ताजपुर,पत्रकार आजाद इदरीसी हसनपुर समस्तीपुर,अली इमाम ताजपुर,दिलदार हुसैन ताजपुर,प्रोफेसर वजीर गद्दोपुर ताजपुर,मोहम्मद मिन्हाजुल हक ताजपुर,मोहम्मद रहमत ताजपुर,मोहम्मद इशतेयाक अहमद उर्फ लड्डू ताजपुर,खालिद बशीर ताजपुर,अली रजा ताजपुर,मोहम्मद जहांगीर ताजपुर,मोहम्मद एजाज ताजपुर,डॉक्टर एखलास अहमद ताजपुर,इबरार अहमद ताजपुर,इस्तेखार अहमद ताजपुर आदि गणमान्य के साथ काफी तादाद में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी बशीर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

मुहम्मद शाहनवाज अता की रिपोर्ट