इल्म की कमी से नशे की तरफ बढ़ रहे नौजवानों के क़दम।

इल्म की कमी से नशे की तरफ बढ़ रहे नौजवानों के क़दम।

 विशाल कुमार बिलारी।

क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर निवासी मौलाना सलीम रज़ा ने बताया कि नगर में इन दिनों युवाओं में नशा कि लत देखने को मिल रही है। शहर की युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है वहीं 12 से 20 साल के युवाओ में नशे की लत तेजी से फैल रही है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। क्षेत्र में युवा पिढ़ी द्वारा नशे के ज्यादा आदि हो जाने के कारण अपना अपना मुस्तकबिल खराब कर रहे हैं। कहा कि रगों में नशा बसता जा रहा है दिनों दिन नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं इंजेक्शन नशों में उतारे जा रहे हैं। शहर की गली-गली में नशे के दीवाने झूमते दिख रहे हैं। सुनसान स्थानों पर स्मैक और नशीले इंजेक्शन लगाते देखे जा सकते हैं। नशे के आदी युवाओं की बर्बादी का मंजर खुलेआम नगर में बढता जा रहा है। वही सबसे ज्यादा युवाओं के अंदर स्मैक का नंशा फैल रहा है। जो युवाओं के परिवारों को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। महंगा नशा नशेड़ी के साथ ही पूरे परिवार को तबाह कर रहा है। कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ना इल्म कि कमी से है इसलिए समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर नगर बिलारी में इल्म को बढ़ावा देना चाहिए ताकि युवा नशे से मुक्त होकर अपने भविष्य को संवार सकें और अपने परिवार का नाम रोशन करें। बताया कि कोतवाली बिलारी पुलिस द्वारा ऐसे नशा बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है समय-समय पर ऐसे नशा बेचने वाले कारोबारियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में नशेड़ीओ की धरपकड़ का कार्य तेजी से चल रहा है। बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा नशेड़ियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है जिसकी क्षेत्र में सभी सम्मानित व्यक्ति उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे हैं।