इस्लामनगर के कंधरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कांग्रेस अपनी नीतियों के चलते सत्ता से बाहर हुई
इस्लामनगर - जनपद बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र के कन्धरपुर पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सपा भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहां की बसपा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनी है तो हमने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति अपनाई है
हम आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती आज बदायूं पहुंचीं। और कहा कि हम सभी के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले ही बलबूते पर दमदारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हमने टिकट के मामले में भी सर्वसमाज के लोगों को उचित भागीदारी दी है। जिनको कामयाब बनाने के लिए पार्टी के लोग जीजान से लगे हैं। आप लोगों को मालूम है, सपा के बारे में जब पार्लियामेंट और असेंबली का चुनाव होता है तो सपा का रवैया टिकट देने के मामले में किस प्रकार का होता है ये हिंदू भी जानते हैं मुस्लिम भी। ज्यादातर देखने में ये आया है,जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है और हिंदू आबादी कम होती है तो वहां पर सपा हिंदू को टिकट देती है और जहां पर हिंदू आबादी ज्यादा है, मुस्लिम आबादी कम है,वहां मुस्लिम समाज को टिकट देती है। ये है चरित्र सपा का है। बदायूं हो या आंवला। बदायूं में तो सपा ने यह
तय किया है कि मुस्लिम आबादी कितनी भी ज्यादा क्यों न हो, चुनाव उनके परिवार का ही लड़ेगा। आंवला में जहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां पर बीजेपी ने भी हिंदू प्रत्याशी खड़ा किया है। सपा ने भी हिंदू खड़ा किया है लेकिन जब सपा को लगा कि जब दो हिंदू खड़े हैं तो बीएसपी का मुस्लिम कैंडिडेट कहीं चुनाव न जीत जाए तो सपा ने हमारे उम्मीदवार का फर्जी फार्म-ए व बी लगाकर एक हिंदू को खड़ा करा दिया, ताकि बीएसपी का उम्मीदवार मैदान से हट जाए। मुझे जानकारी मिली तो इत्तेफाक से उस दिन मेरा कोई प्रोग्राम कहीं था, हमने सही तथ्य मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने रखे। उन्होंने हमारे साथ न्याय किया और हमारे कैंडिडेट का पर्चा बहाल हो गया है। जहां तक संभल का सवाल है, संभल में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, हमने मुस्लिम को टिकट दिया। वहां सुनने में ये आता है कि मुस्लिम समाज में अपर कास्ट को मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन हमने संभल से इस बार मौका दिया है। मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि टिकट देने के मामले में हम पक्षपात नहीं करते। जिसकी जितनी भागीदारी होती है हम उसे देते हैं। हालांकि आज यहां इकट्ठा हुई अपार भीड़ व जोश देखकर मुझे भी काफी हद तक भरोसा हो गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आप लोग अपने प्रदेश में और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट जरूर लाएंगे।