उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या वजीरगंज में काल्पनिक चरित्र मीना का जन्म दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।
बदायूँ।धूम धाम से मना मीना का जन्म दिवस वजीरगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या वजीरगंज में काल्पनिक चरित्र मीना का जन्म दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। एक छात्रा को मीना बना कर केक कटवाया गया।छात्र छात्राओं ने मीना चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो कि समाज के लिए शिक्षाप्रद थे। जिसमें मीना की शादी या पढ़ाई नाटक ने खूब बहाबाही बटोरी।कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शंखधार व नीरज वर्मा ने किया । रेशू सक्सेना प्रभा रानी प्रतिभा चौहान आदि शिक्षकगण मौजूद रहे । अन्त में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सपना वार्ष्णेय ने मीना के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा का महत्व बताया।