उझानी ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
उझानी -आज दिनांक 05 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उझानी स्थित ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलांशु अग्रवाल निदेशक ए0पी0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल सीमा चौहान प्रान्तीय सहसंयोजक गंगा समग्र, अब्दुल सबूर खाँ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उझानी प्रदीप कुमार वर्मा प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग आकांक्षा गुप्ता रेंजर बदायूँ रहें कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री निलांशु अग्रवाल श्रीमती सीमा पर उपस्थित जल का संरक्षण करना भी अति आवश्यक है प्रदीप कुमार वर्मा प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष विभिन्न विभागों के द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन पौधे बहुत ही कम जीवित रह पाते है उपस्थिति में सहजन, गुलमोहर व एवं अमलताश के 100 पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार अनुज प्रताप सिंह जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक तोमर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में नरेष कुमार सिंह डिप्टीरेंजर शुभम प्रताप सिंह मोहन सिंह अमित चौहान वन दरोगा, प्रतिज्ञा यादव, रौली शर्मा, कमलेश देवी, ज्योति रामू सिंह राहुल, पप्पू, विनोद राठौर, संजीव गोयल, नताशा प्रिया राना सुनील गोयल मो0 कमर जावेद विकास मथुरिया तौसीफ राहुल यश निखिल संजय गौतम नीरज शर्मा पूर्वी सक्सेना सुमित शर्मा आदि विद्यालय का समस्त स्टॉफ नगर पालिका कर्मचारी वन विभाग के कर्मचारी एवं गंगा समग्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रामू सिंह