उझानी बिजली व्यवस्था सुचारू रखने को ट्रांसफार्मर रहेंगे कूल-कूल,सामने लगाए कूलर।

उझानी बिजली व्यवस्था सुचारू रखने को ट्रांसफार्मर रहेंगे कूल-कूल,सामने लगाए कूलर।

संवाददाता काशिफ अली खान

उझानी बदायूं 30 मई 2024 बिजली घर में गर्मी से हांफते ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने को आज दोपहर दो बड़े कूलर लगा दिए गये है। जिससे शहर की बिजली सुचारू रूप से चल सके। ज्ञात रहे कि लगातार दो रातें कैबिल बाक्स में आग लगने की वजह से पूरी पूरी रात ब्लेक आउट रहा। वह तो कर्मचारियों की जी तोड मेहनत का नतीजा रहा कि चार पांच घंटे लगातार काम करने के बाद सुबह 8 बजे तक सप्लाई सुचारु कर दी। प्रदेश में लखनऊ, मथुरा, कानपुर,आगरा की तर्ज पर स्थानीय बिजली घर में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कूलर लगवा दिए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को सप्लाई सुचारु रूप से मिलती रहे।