उत्कृष्ट कार्य के लिये आर टी आई कार्यकर्ता सम्मानित।

उत्कृष्ट कार्य के लिये आर टी आई कार्यकर्ता सम्मानित।

आ ईपी न्यूज़ नजीबाबाद

संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। रिपोर्ट वकील मलिक नजीबाबाद आदर्श नगर स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं ने आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास सराहनीय है वक्ताओं ने कहा कि जन समस्याओं को शासन और प्रशासन तक पहुंचाना कम मुश्किल भरा काम नहीं है उन्होंने रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न मार्गो को गड्ढा मुक्त करने, लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलों की मरम्मत तथा उनकी गैपिंग को सही कराने, जलालाबाद तथा गढ़मलपुर फ्लाईओवर ब्रिजो के जीना निर्माण के लिए संघर्ष करने तथा रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 पर विद्युतीकरण आदि की बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाने पर उनकी सराहना की। इससे पूर्व आरटीआई कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति पारेंद्र सिंह ने तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप डेजी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एल एस बिष्ट रहे। कार्यक्रम के आयोजक संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ रितेश सैन , पवन शर्मा एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री शिवकुमार महेश्वरी, मुख्य टिकट निरीक्षक प्रवेश वरनवाल, चौधरी ईशम सिंह, डॉक्टर मंजू जोहरी, अजय सिंघल, जयप्रकाश शर्मा, पत्रकार कपिल गोयल, राजन गर्ग, राहुल जैन, श्याम सुन्दर राठी , गौरव टॉक, आदित्य शर्मा आदि रहे।