एक द्वीप वीर अब्दुल हमीद के नाम पर hamid island के नाम से भी। पीएम मोदी ने किया नामकरण।

एक द्वीप वीर अब्दुल हमीद के नाम पर hamid island  के नाम से भी। पीएम मोदी ने किया नामकरण।

‘पराक्रम दिवस’ के सुवसर पर  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अंडमान-निकोबार के 21 अनाम द्वीपों का नामकरण करते हुए भारत के अमर शहीदों  परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धाओं के नाम पर नामकरण किया गयाजो इन अमर सपूतों के लिये वास्तव में सच्ची श्रधांजलि है ये उनका अभिनंदनीय एवं स्वागत योग्य कदम है। देश के सच्चे नायकों को अर्पित इस अभूतपूर्व सम्मान हेतु प्रधानमंत्री  का आभार।इसी कड़ी मेंउत्तर प्रदेश के मुस्लिम दर्जी घराने गाजीपुर में जन्मे इदरीसी समाज की शान वीर अब्दुल हमीदके नाम पर भीएक अनाम द्वीप कानाम करोहमीद द्वीप के नाम से किया गया । इसके लिए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद केसमाज के लिए काम करने वालीसंस्थाओं नेउनका आभार व्यक्त किया है यूनाइटेड फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक अब्दुल फरीद इदरीसी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा इदरीसी समाज के आइडियल वीर अब्दुल हमीद के नाम पर एक द्वीप का hamid island नाम रखकर उन्होंने इदरीसी दर्जी /बिरादरी को जो सम्मान दिया है इसे भुलाया नहीं जा सकता।