एक भी नाला/सीवेज गंगा जी में न गिरे - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

एक भी नाला/सीवेज गंगा जी में न गिरे - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद लगातार जनहित में कड़े तेवर अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने आदेश जारी किया हैकि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि बिजनौर से बलिया तक के पूरे प्रवाह क्षेत्र में गंगा जी में कहीं भी गंदगी न हो। एक भी नाला/सीवेज गंगा जी में न गिरे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ-साथ सभी संबंधित जनपदों में गंगा स्वच्छ समिति एक्टिव करें। गांवों से कूड़ा नदी में न डाला जाए। ड्रेनेज गंगा जी में न गिरें। मृत जानवरों का जल प्रवाह न किया जाए।