एक ही रात में दो शिक्षा के मंदिरों को वेखौफ अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, तांबे से बनी सरस्वती की प्रतिमा सहित अन्य सामान चोरी

एक ही रात में दो शिक्षा के मंदिरों को वेखौफ अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, तांबे से बनी सरस्वती की प्रतिमा सहित अन्य सामान चोरी

आसफपुर - बीते दिन सोमवार की रात क्षेत्र के गांव सीकरी में स्थित लाला छोटे लाल स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात लोग कार्यालय में रखा आवश्यक समान चुरा कर ले गए । आज मंगलवार सुबह विद्यालय के चपरासी नत्थू लाल जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कार्यालय के दरवाजे का ताला टूटा मिला और कार्यालय का सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला । जब विद्यालय के शिक्षकों ने कार्यालय में अंदर जाकर देखा तो कार्यालय में रखे प्रिंटर , दो बैटरी , एक इन्वेंटर , तांबें से निर्मित एक सरस्वती जी की प्रतिमा , सी सी टी वी , हार्ड डिस्क व डी वी आर गायब मिले ।  इस घटना की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक अनूप पाराशरी ने पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर घटना का जायजा लिया । इस घटना का एक शिकायती प्रार्थना पत्र विद्यालय के प्रबंधक अनूप पाराशरी ने अज्ञात के विरुद्ध  मंगलवार को संबंधित पुलिस को दिया है ।

पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में इस तरह की घटना विद्यालय में हो चुकी है इसका शिकायती प्रार्थना पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चंद्र शर्मा ने संबंधित तत्कालीन पुलिस चौकी प्रभारी को भी दिया था । 

         विद्यालय के प्रबंधन तंत्र का आरोप है कि पिछले वर्ष विद्यालय में  हुई चोरी की घटना को अनदेखा करने से असामाजिक तत्त्वों के हौंसले बुलंद हैं । पुलिस ने मामले का खुलासा करने को उचित समय की मोहलत मांगी है ।

हाल ही में बीते सोमवार की रात को क्षेत्र के गांव कोरेरा में स्थित एक परिषदीय विद्यालय में भी असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय के  दरवाजे का तोड़ने की खबर प्रकाश में आई है । हालंकि कोरैरा स्थित  परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के मुताबिक स्थिति सामान्य बताई गई है ।