एम सी डी के स्कूलों में मेगा पी टी एम शुरू।

एम सी डी के स्कूलों में मेगा पी टी एम शुरू।

दिल्ली

आज 13 अक्टूबर को दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में मेगा PTM थी, 14 अक्टूबर शनिवार को भी है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में ये मीटिंग वक्त-वक्त पर होती रहती हैं, लेकिन अब MCD के स्कूलों में भी इसे शुरु कर दिया गया है, यहां भी इसके अच्छे नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे। अगर आपके बच्चे भी दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों में पढ़ते हैं तो आप भी PTM में ज़रुर जाएं, अपने बच्चों की बेहतरी के बारे में उनके टीचर्स से बात करें। अगर आपके आस-पास या किसी जानकार के बच्चे पढ़ते हैं तो उन्हें भी इसके बारे में ज़रूर बताएं।