एसएसपी ने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क भवन का फीता काट कर किया उद्घाटन

एसएसपी ने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क भवन का फीता काट कर किया  उद्घाटन

उझानी - बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को थाना परिसर में बने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

उझानी थाना कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का एसएसपी आलोक प्रियदर्शी एवं एसपी सिटी अमित किशोर  ने लोकार्पण व फीता काटकर उद्घाटन किया।

 इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से उन पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा जो पुरुषों के सामने अपनी व्यथा को सही से नहीं रख पाती थीं। 

उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में महिला कांस्टेबिल ही पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराएंगी।