एस डी एम साहिबा ने घूँघट में पहुँच कर किया अस्पताल का औचक निरीक्षण। जम कर हो रही चर्चा और प्रशंसा।

एस डी एम साहिबा ने घूँघट में पहुँच कर किया अस्पताल का  औचक निरीक्षण। जम कर हो रही चर्चा और प्रशंसा।

फिरोज़ाबाद

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद आज की खबरों में छाई हुई हैं। sdm साहिबा का घूघट चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग खुले दिल से उनकी कार्य शैली की चर्चा और प्रशंसा कर रहे हैं। ख़बर यू पी के फिरोजाबाद से है। महोदया को जिले में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में तैनात IAS महिला SDM रूप बदल एक भारतीय घरेलू महिला का रूप धारण करके घूंघट में मरीज़ बनकर औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। । निरीक्षण के लिए उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लग गईं. शुरूआत में उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया । लेकिन जब खुलासा तब हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM मैडम हैं फिर तो वहाँ मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए. सूत्रों के अनुसार SDM साहिबा को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं हैं।