ए आर टी ओ विभाग का बाबू सहायक सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार।

ए आर टी ओ विभाग का बाबू सहायक सहित रिश्वत लेते गिरफ्तार।

अमरोहा 

थाना देहात क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू घूस लेते हुए रंगें हाथों एंटी करप्शन ने 20 हज़ार की घूस लेते किया गिरफ्तार किया है।ट्रैक्टर एजेंसी की फाइल को रिन्यू के नाम पर  20 हजार की रिश्वत ले रहा था। आरटीओ कार्यालय में रिश्वतखोर बाबू अमय कुमार ने एक प्राइवेट लड़के को रखा हुआ था जिससे  वसूली कराता था एंटी करप्शन ने बाबू और सहायक लड़के को रिश्वत लेते मौके से किया गिरफ़्तार।