ए एन एम के क्लीनिक मेँ प्रसूता की मौत। आशा सी एच सी से लेकर पहुंची थी।

ए एन एम के क्लीनिक मेँ प्रसूता की मौत। आशा सी एच सी से लेकर पहुंची थी।

फर्रुखाबाद 

 कायमगंज कोतवाली क्षेत्र मेँ सीएचसी से आशा प्रसूता को लेकर  एएनएम के  निजी क्लीनिक में लेकर पहुंची जहाँ प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई।अस्पताल के पीछे एएनएम मंजुला तिवारी अपना निजी क्लीनिक चलाती हैं।  प्रसूता को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे  जहाँ डॉक्टर प्रसूता को मृत घोषित  कर दिया।परिजनों मेँ कोहराम मचा है।