औंधे मुंह गिरी टमाटर के भाव की सुर्खी।

औंधे मुंह गिरी टमाटर के भाव की सुर्खी।

 नई दिल्ली

टमाटर के दामों का अर्श से लेकर फर्श तक का सफर शुरू हो चुका है। कुछ हफ्ते पहले 250 रुपये प्रति किलो तक बिकने वाले टमाटर के दाम अब 14 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। टमाटर के दामों में गिरावट से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जबकि किसान निराश हैं। रविवार को मैसूरु एपीएमसी में टमाटर के भाव शनिवार के 20 रुपये से घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वहीं, बेंगलुरु में रविवार को खुदरा कीमत 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी। बता दें कि टमाटर की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण नेपाल से टमाटर का आयात होना है। अधिकारियों का अनुमान है कि थोक बाजार में कीमतें 10 रुपये से 5 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो सकती हैं।साभार- आलइंडिया एन.पी