कांग्रेस की हाथ से जोड़ो हाथ यात्रा जारी

कांग्रेस की हाथ से जोड़ो हाथ यात्रा जारी

बदायूं/ कादरचौक। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कादरचौक द्वारा ग्राम भकोड़ा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमवीर शाक्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री छोटे कश्यप के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेंद्र कश्यप जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्राम भकौड़ा में श्री छोटेलाल कश्यप की चौपाल पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की आज सत्ता पक्ष के लोग हमारे नेता राहुल गांधी को लेकर अत्यंत चिंतित नजर आ रहे हैं जबसे राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और उसके बाद जब उन्होंने संसद में अपने संस्मरण सुनाए उसके बाद उन्होंने लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में जाकर जो वक्तव्य दिए उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी 4 मंत्री स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे वार करने लगे जब राहुल गांधी जी ने उन चारों मंत्रियों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए संसद में समय मांगा तो पहली बार ऐतिहासिक निर्णय लेकर लोकसभा के सारे माइक म्यूट कर दिए गए और लोकसभा स्थगित कर दी गई देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष के लोग संसद नहीं चलने दे रहे हैं और राहुल जी के लंदन में दिए हुए बयान को बहुत बड़ा आरोप सिद्ध करने को और अडानी को बचाने के लिए उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं जबकि स्वयं प्रधानमंत्री ने विदेशों में जाकर भारत में जन्म लेने वालों के लिए क्या क्या कहा इसके बारे में पता नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेन्द्र कश्यप जी ने कहा की हमारी यह समझ में नहीं आ रहा है कि सारा विपक्ष मिलकर एक मांग कर रहा है कि अदानी के मामले में जेपीसी का गठन किया जाए और जैसा कि पूर्व में भी जेपीसी का गठन हुआ है सत्ता पक्ष का सांसद इसका अध्यक्ष होता है तो सत्ता पक्ष के लोग क्यों ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी से भाग रहे हैं इसका मतलब है उनको निर्देश है की अडानी के मामले में कोई आरोप लगाना मित्र काल का दोष माना जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेश तोमर ने ग्राम वासियों को राहुल गांधी का संदेश देते हुए कहा की आज संसद में जिस तरीके से विपक्ष की बात को दबाया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमवीर शाक्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की जब जब सत्ता पक्ष के लोगों ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया है तब तक जनमानस में वोट के जरिए अपना जवाब भी दिया है और निश्चित रूप से 2024 में भारतीय जनता पार्टी को इसका जवाब भी मिलेगा। कार्यक्रम में हरि सिंह ,जसवीर सिंह ,फकीरचंद ,हीरालाल ,शीशपाल शाकिर अली, बृजपाल, फकीरचंद रमेश कुमार, कल्लू , जय वीर, रक्षपाल पप्पू कश्यप लालाराम आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।