कांग्रेस से मोहम्मद हुसैन ने की दो विधान सभा क्षेत्र से दावेदारी

कांग्रेस से मोहम्मद हुसैन ने की दो विधान सभा क्षेत्र से दावेदारी

   कोटा 23 अगस्त

रास्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रत्येक विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर प्रभारी पहुंचकर विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के प्रस्ताव ले रहे हैं,  बुधवार को कोटा में कोटा उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कोटा उत्तर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह झाला, व कोटा दक्षिण विधानसभा प्रभारी धरमराज मेहरा के समक्ष आवेदन देकर दोनों विधानसभा से अपनी दावेदारी जताई है|    मोहम्मद हुसैन ने कहा की कांग्रेस पार्टी लोकतान्त्रिक पार्टी है चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से खुले आवेदन लिए जा रहे है यह अच्छी पहल है इस से छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अपनी दावेदारी जताने का मौका मिलेगा दावेदार चाहे जितने भी हों कांग्रेस पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उस उम्मीदवार को तन मन धन से सहयोग कर जिताने का प्रयास करूँगा |