क्यों नहीं जारी होते विभिन्न कार्यालयों से प्रेस नोट या आमंत्रण ?

क्यों नहीं जारी होते विभिन्न कार्यालयों से प्रेस नोट या आमंत्रण ?

जैसा की सर्वविदित है कि शासन आदेश द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यालयों में आए दिन कोई ना कोई कार्यक्रमो का आयोजन सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। जिसकी कवरेज विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं द्वारा अगले दिन प्रकाशित की जाती है विभिन्न न्यूज़ पोर्टल यूट्यूब चैनल द्वारा भीउनका प्रकाशन किया जाता है। अक्सर देखने में आता है कि कभी-कभी इन सभी खबरों में विरोधाभास दिखाई देता है। सोचिए ऐसा क्यों होता है ? ऐसा इसलिये कि बिसौली के किसी भी विभाग के कार्यालय द्वारा ना तो कभी किसी भी आयोजन का कोई अग्रिम सूचना या निमंत्रण दिया जाता है है और ना ही प्रेस नोट जारी होता है कुछ मीडिया के साथी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर रहते हैं इसलिए न्यूज़ मिल जाती है वही कुछ मीडिया के साथी लगातार दफ्तरों मेंआते जाते रहते हैं तो वहीं कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने खास खास मीडिया के लोगों को व्हाट्सएप पर ही न्यूज़ भेज दी जाती है जिससे विरोधाभास की स्थिति पैदा हो जाती है। वही देखने में यह भी आता है कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आयोजन या कार्यवाही से पहले ही अपने कुछ खास मीडिया के साथियों को सूचित कर दिया जाता है। ताकि वे समय पर पहुंच सके। हालांकि सभी अधिकारी या कर्मचारी ऐसा नहीं करते। लेकिन कभी-कभी यह सब चर्चा का विषय बना रहता है।

आशा है संज्ञान लिया जाएगा

(संपादकीय रिपोर्ट)