किन्नर समुदाय में नर-नारी से श्रद्धा भाव कम नहीं--नैना
उसहैत - लगातार पिछले कई दिनों से चल रही कांवड यात्रा के मद्देनजर जहां नर-नारी भक्तिमय दिखे वहीं किन्नर समाज के नैना किन्नर के निर्देशन में किन्नर समाजकी ओर से उसहैत -कादरचौक रोड पर गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास विशाल भंडारा का आयोजन किया गया नैना किन्नर की टीम ने पूरे गंगा जी से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों को भंडारा खिलाकर दानपुण्य अर्जित किया कार्यक्रम सुबह से शुरू हो कर पूरे दिन चला किन्नर टीम में नैना किन्नर के अलावा सिमरन किन्नर विनीता किन्नर जाह्नवी किन्नर तथा सरोज किन्नर एवं कादरचौक से आई नगीना किन्नर तथा बरेली नबावगंज से शबनम किन्नर ने खुद परोसकर भोजन खिलाया।
रिपोर्टर रामू सिंह