किसानों को अनदेखा किया तो होगा बड़ा आंदोलन- सतीश साहू
बिल्सी (बदायूँ) भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट ने तहसील प्रांगण बिल्सी मे पंचायत का आयोजन किया जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जिम्मेदार आला अधिकारी किसानो की समस्याओं के लिए गंभीरता से नहीं ले रहे हैं बिल्सी सरकारी अस्पताल मे मरीजों को हो रही है असुविधा डॉक्टर दवाएं बाहर की लिखते है अस्पताल परिसर में गंदगी रहती है दवाइयां कूड़े के ढेर में पड़ी रहती है वहीं कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रांगण में बने किसान विश्राम गृह को खुलवाकर साफ सफाई के साथ ज़रूरी सुविधाओं से युक्त किया जाए।जिलाध्यक्ष ने कहा बिल्सी नगर व तहसील क्षेत्र के गांवों में निराश्रित गौवंश को गौवंश आश्रय स्थल भेजा जाए। ये किसानों व नागरिकों की एक गम्भीर समस्या है गौशाला में गाय की देख रेख नहीं हो रही है गौशाला में आए दिन गाय भूख प्यास की बजह से दम तोड़ रही है। पंचायत स्थल पर उप जिलाधिकारी को सम्बोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता को सौंपा। साथ ही कहा यदि प्रशासन द्वारा किसानों को अनसुना किया गया तो भाकियू एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।
तहसील अध्यक्ष इरशाद खां ने कहा
नगर व तहसील क्षेत्र के गाँवों में इंडिया मार्का के हैंडपंप काफी संख्या में ख़राब हैं उनको रीबोर कराया जाए। गांवों व नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराया जाए। साथ ही बरसात को देखते हुए नालों की सिल्ट सफाई कराई जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए विधुत विभाग को आदेश दिया जाए अनावश्यक रूप से विधुत कटौती न की जाए रोस्टर के अनुरूप उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति दी जाए। अधिकतर गाँवों में जल भराव की समस्या है स्कूली बच्चों व बुज़ुर्गों को असुविधा हो रही है। साथ ही संक्रामक रोग का भी खतरा है। ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जल्द इस समस्या का निस्तारण कराया जाए।भारी वर्षा से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है इनकी रिपोर्ट लेकर किसानों को मुआवज़ा दिया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष अरशद खा ने कहा गांवों में कई माह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण नहीं हुआ है कार्यवाही की जाए।जनपद के गांवों में बैंकों द्वारा किसान गोष्ठियों का आयोजन नहीं हो रहा है। समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक को आदेश दिया जाए कि किसान गोष्ठियों का आयोजन बन्द न किया जाए।इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह अरशद मोहवे अली नदीम खान बबलू शेख जनता सैफी शाकिर इतरार सूरजपाल शराफत अनवर शाह सुनील झा अजीत महेश्वरी कुलदीप सिंह तोताराम नंदकिशोर राजपूत मीना रईस मलिक सत्यवीर सिंह यादव आरिफ रजा अजव सिंह राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे