कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित समाज के लोगों ने गवाँ अम्बेडकर पार्क पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा

कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित समाज के लोगों ने गवाँ अम्बेडकर पार्क पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सोपा

गवां( सम्भल )गवां नगर पंचायत स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें आज दिनाँक 21/08/2024 को दलित समाज के लोग महामहिम राज्यपाल  के नाम जिलाधिकारी  संभल को ज्ञापन देने जाने के लिए पार्क मेें आज जमा हो रहे थे तभी  पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकाररी गुन्नौर तथा  एसओ रजपुरा अमर पाल सिंह, पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज गवां पहूँच गये।और ज्ञापन एसडीएम गुन्नौर को सौंपा।इस अवसर पर भारी संख्या मेें दलित समाज के लोग उपस्थित हुए। जैसे राजकुमार सिद्धार्थ,प्रधानाचार्य हरीशपाल सिंह, विजय कुमार गौतम ,    वेदप्रकाश गौतम, गिरेन्दर कुमार गौतम,राहुल कुमार गौतम, सोनू भारती,ऋषिपाल गौतम, आदि दर्जनों उपस्थित रहे।