खनन माफिया ने पत्रकार पर किया जान लेवा हमला - पुलिस ने नहीं की कार्यवाही।

खनन माफिया ने पत्रकार पर किया जान लेवा हमला - पुलिस ने नहीं की कार्यवाही।

पीलीभीत  पुलिस की मिली भगत से खनन माफियायों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खनन माफिया द्वारा समाचार संकलन को निकले पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। और इस जानलेवा हमले के मामले में पत्रकार का सेहरामऊ पुलिस ने मुकदमा तक नहीं लिखा। सूत्रों से पता चला है कि खनन माफिया की पुलिस से सैटिंग है  इसी लियेपुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।