खेत मेँ गेहूं निकलते समय थ्रेसर में फंसी साड़ी -महिला की मौत।

बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के राजथल गांव में गेहूं की निकासी के लिए खेत में चल रहे ट्रैक्टर और थ्रेसर में एक महिला की साड़ी फस जाने से महिला की मौत हो गई खेतों में काम कर रहे हैं लोगों की मदद से महिला को ट्रैक्टर से निकल गया सूचना पर पहुंची पुलिस में सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।