गांव खेड़ा दास में 45 वर्षीय अधेड़ की भूसे में दबकर मौत
औरछी= थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा दास में 45 उम्र की भूसा में दबकर मौत परिवार में मचा कोहराम।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खेड़ा दास में बृहस्पतिवार की पप्पू पुत्र मदन लाल सुबह अपने घर से भूसा भरने गए तभी भूसा भरते समय उसमें दबकर मौत हो गई हादसा जब हुआ जब वहां कोई मौजूद नहीं था परिवार के लोग देखा कि काफी देर हो गई है अभी तक भैंसों के लिए भूसा नहीं लाए हैं तो वहां जाकर देखा भूसे के अंदर पड़े थे परिजन अानन फानन में चंदौसी निजी अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया