गांव में गन्दगी के ढेर , बरसात के चलते कीचड़ से बजबजा रही नालियां , बीमारी फैलने के आसार

गांव में गन्दगी के ढेर , बरसात के चलते कीचड़ से बजबजा रही नालियां , बीमारी फैलने के आसार

आसफपुर - जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव नूर नगर कौडिया का प्रकाश में आ रहा है जहां गांव में बाहरी एवम विरल वस्ती में कच्चे रास्ते पर बरसात के चलते नालियों में गंदा पानी भरा होने की कुछ तस्वीरें ग्रामीणों के जरिए मीडिया के कमरे तक आईं हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि आसफपुर क्षेत्र के गांव नूर नगर कौडिया में संबंधित सफाई कर्मचारी कभी कभार ही गांव में आते हैं जिससे गांव के मुख्य मार्गों व पानी की नालियों में गंदा पानी भरा रहता है जिससे बरसाती मौसम के चलते तरह तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है । ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की साफ सफ़ाई को लेकर उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधान व संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों से भी इसकी शिकायत कई बार की है । गांव में साफ सफाई को लेकर जब संबंधित सचिव व ग्राम प्रधान से इसकी जानकारी ली गई तो संबंधित सचिव ने गांव के मुख्य गलियारों से लेकर वस्ती के बाहरी क्षेत्र में अपना घर बनाकर रह रहे लोगों के रास्तों पर जल्द ही सघन सफाई अभियान चलाकर रास्ते व गन्दगी से भरी नालियों को साफ स्वच्छ करवाने का ठोस आश्वासन दिया है ।