ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई , संचारी रोग से निजात पाने को दिए आवश्यक सुझाव
आसफपुर - गुरुवार को विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व पंचायत सहायकों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई ।
इस बैठक में ए डी ओ लोकमन सिंह के निर्देशन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सत्य पाल सिंह व सगुप्त्ता बी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में चल रहे संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए उन्हें आवश्यक सुझाव दिए ।
सगुप्ता बी ने बताया कि गांव में ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों सहित अन्य जिम्मेदारों को भी संचारी रोग अभियान में अहम भूमिका निभानी चाहिए ।
उन्होंने बताया कि गांव में मुख्य सड़कों से लेकर गली कूचे तक सफाई कर्मचारियों द्वारा सघन सफाई अभियान जारी रखा जाए ।
इस बैठक में स्थानीय विकास खंड कार्यालय के ए डी ओ लोकमन सिंह , डॉक्टर सत्यपाल सिंह ,
सगुप्ता , क्षेत्र के गांव संग्राम पुर के पंचायत सहायक रहवर खान , मन्नू नगर से दीपक यादव सहित अन्य पंचायत सहायकों के अलावा क्षेत्र के गांव मानपुर के ग्राम प्रधान सर्वेश यादव , पिसनहारी से महिला ग्राम प्रधान ओमवती का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे किशन वीर सिंह यादव सहित आसफपुर क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे ।
यह जानकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने दी ।