चंदौसी एसएम कॉलेज के प्रांगण में पर्यावरण क्लब के अंतर्गत छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

चंदौसी एसएम कॉलेज के प्रांगण में पर्यावरण क्लब के अंतर्गत छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

  सम्भल (लल्ला सलमानी ) सम्भल जिला  के  चन्दौसी नगर मे स्थित एसएम कॉलेज चंदौसी के पर्यावरण क्लब के अंतर्गत  डॉ. पी . बी. तिवारी, संयोजक, पर्यावरण क्लब के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अफसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य  ने कहा कि मनुष्य का जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर है। यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आज बड़े और छायादार वृक्षों की आवश्यकता है जो पर्यावरण से विषैला तत्वों को ग्रहण कर मानव के जीवन को सरल बना सके।   डॉ पी. बी. तिवारी ने पर्यावरण क्लब की उपयोगिता एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अधिक से अधिक घने  छायादार वृक्षों को लगाने पर की प्राथमिकता पर विशेष रूप से बल दिया। इसके उपरांत प्राचार्य  एवं पर्यावरण क्लब के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पीपल, नीम,शीशम आदि पौधों का रोपण कर  बदलते हुए पर्यावरण कुछ संभाले रखने का सार्थक संदेश प्रेषित किया।  डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों की चिकित्सीय गुणों को बताने के साथ-साथ अपने आसपास तुलसी, एलोवेरा, गेंदा, करीपत्ता आदि के रोपण पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, प्रभारी, वाणिज्य विभाग, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ पंकज यादव ,  लोकेश कुमार  के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।