चंदौसी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया

चंदौसी में एक दिवसीय  रोजगार मेले का आयोजन किया गया

सम्भल( लल्ला सलमानी )सम्भल जनपद की तहसील चन्दौसी में आज दिनांक 24-06-2024 को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय संभल के द्वारा  राजकीय आई०टी०आई० बदायूं रोड चंदौसी के परिसर में जिला सेवायोजन अधिकारी  आमिर जुबैर के नेतृत्व में मेला प्रभारी  गौरव पूठिया जिला सेवायोजन कार्यालय संभल के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० चंदौसी  मुकेश गौतम कार्यदेशक उपस्थित रहे। रोजगार मेले से पूर्व उपस्थित अभ्यर्थियों कि काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को निजी कंपनियों में रोजगार पाने के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।  रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की औदज वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के कंपनी अधिकारी कुमारी पलक रस्तोगी एवं राहुल ओब्राय ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 53 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे़ंं आई०टी०आई० ट्रेनीज पदों हेतु कुल 18   अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के उपरांत किया गया। श्री गौरव पूठिया द्वारा बताया गया की आगामी होने वाले रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य करा ले।  रोजगार मेले को संपन्न कराने के लिए प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहें। सेवायोजन कार्यालय द्वारा सूचित किया गया की आगामी रोजगार मेला दिनांक 29-06-2024 को आयोजित किया जा रहा है।