चंदौसी में गंदगी व जलभराव के चलते गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है लोग!

चंदौसी में गंदगी व जलभराव के चलते गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है लोग!

सम्भल (लल्ला सलमानी )चन्दौसी  मेें आज शुक्रवार को सीता आश्रम स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुई,बैठक मेें यह बात सामने आई है कि हनुमानगढ़ी जल भराव की समस्या को लेकर शुरू होगा आंदोलन,

बीते चार साल से जनपद के मोहल्ला हनुमानगढ़ी में विकास कार्य ठप है। जनता को बताने के लिए  मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जाएगी।  आंदोलन किया जाएगा । मोहल्लेवासी इसके अलावा उन्होंने बताया कि 

जलभराव के गंदे पानी गंदगी से  गुजरने को मजबूर है हम लोग

हनुमानगढ़ी में जलभराव से सैकड़ो परिवार परेशान हैं। जिलाधिकारी के सामने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था ।लेकिन नगर पालिका ने मोहल्ले में जलभराव का समाधान नहीं किया गया है। नगर पालिका के वार्ड नंबर चार हनुमानगढ़ी में जलभराव से लोग परेशान हैं । स्थानीय वाशिंदों ने तहसील परिसर में जिलाधिकारी के सामने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। जिलाधिकारी मोहल्ले का निरीक्षण कर चुके हैं और एसडीएम चंदौसी भी इसके बाद भी समस्या का समाधन नहीं हुआ है। जबकि, कई परिवार जलभराव के गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं । सीता रोड स्थित मोहल्ला हनुमानगढ़ी शहर के निचले भाग में है जिससे यहां आसपास के मोहल्ले की नालियों का पानी भी सड़क पर ठहर जाता है।  मोहल्ले में हर समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है। तीन अगस्त शनिवार 2024 को डीएम के तहसील में आने पर हनुमानगढ़ी के लोगों ने प्रदर्शन किया था फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जगह-जगह गंदगी एवं जल भराव होने के कारण क्षेत्र के लोगों में नगर पालिका परिषद प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। काफी लंबे समय से हनुमानगढ़ी क्षेत्र में पानी एक ही जगह पर एकत्र रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। जल निकासी न होने से लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है जलभराव वाले मोहल्ले में नगर पालिका ने न तो फॉगिंग कराई गई और न ही कीटनाशक का छिड़काव कराती है। इस समस्या को देखते हुए आज ब्राह्मण शक्ति संघ ने हनुमानगढ़ी में रहने वाले परिवारों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा हो गया है इस समस्या को देखते हुए   शुक्रवार को दोपहर दो बजे बैठक हुई। बैठक में उक्त ऊसमस्या है मोहल्ले वासियों ने कहा । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजनीति क्षेत्र में 14 माह के कार्यकाल में वार्ड नंबर 4 की समस्या का समाधान नहीं हुआ है । दुर्भाग्य ही है कि अभी तक एक भी विकास कार्य हनुमानगढ़ी में नहीं कराया गया है । हनुमानगढ़ी में जल भराव की समस्या से लोग बाहर पलायन करने को मजबूर हैं  सड़कों की हालत बद से बदतर है। जिले में एक मोहल्ला हनुमानगढ़ी को पिछड़े से अति पिछड़ा बना दिया गया बैठक में कहा गया ।ऊब्राह्मण शक्ति संघ के अध्यक्ष विवेक मिश्रा और नगर अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ी की जल भराव  की समस्या से समाधान के लिए हम मोहल्ले वासियों के साथ हैं । जो वहां की स्थिति है छोटे बच्चों का गंदे पानी से निकलना शुरू है स्कूल जाते वक्त रास्ते न होने से बच्चों को बीमारी का खतराबना हुआ है । डेंगू मलेरिया अन्य बीमारी से जूझ रहे हैं जहरीले सर्प कीड़े आदि ऐसे में निवास बना ले ते है जिससे रहने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है ।  गर्भवती महिलाओं एंबुलेंस आदि पहुंच पाना नामुमकिन सा बन गया है बुजुर्ग व्यक्तियों को दवाई लाने में परेशानी हो रही है । बिजली पोलों से करंट का खतरा बना हुआ है । 

अगर कोई हादसा हो गया तो आखिर जिम्मेदार कौन होगा ? इस समस्या को देखते हुए जनपद में अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा । इस दौरान विवेक मिश्रा , अभिनव शर्मा , शिवराम वत्स , मुकेश गौड़ ,ऋतुपर्ण शर्मा , विशाल शर्मा ,निशान्त शर्मा , उमेश माली ,चंदन माली , देव माली  , अवधेश शर्मा , बबलू शर्मा  ,लख्मीचंद शर्मा ,राजीव मिश्रा , महेंद्र सिंह , दिनेश चंद ,अखिलेश शंखधार , उमेश चंद शर्मा , मनोज कुमार माली पूर्व सभासद , विशाल शर्मा , निशांत शर्मा , निखिल शर्मा एडवोकेट , मुदित शर्मा , हर्षित चौहान , मनीष शर्मा , गोपेश यादव एडवोकेट , अनुज यादव , सोनू गुप्ता , हरिओम शर्मा , गौरव सिंह , अशोक शर्मा , उमाकांत शर्मा , कुलदीप बार्ष्णेय पूर्व सभासद  , आकाश शर्मा , मुकेश यादव , शिवा मिश्रा , ध्रुव मिश्रा  ,अरविंद गुप्ता  , शारदा यादव , कन्हैया , सचिन , अनिल , राजाराम , नरवीर , कपिल , आदि लोग मौजूद रहे