चंदौसी में मजदूर यूनियन के ठेला खोमचा वालों को राज्य मंत्री गुलाब देवी ने किया सम्मानित

चंदौसी में मजदूर यूनियन के ठेला खोमचा वालों को राज्य मंत्री  गुलाब देवी ने किया सम्मानित

सम्भल जनपद की तहसील चंदोसी मेें आज दिनाँक 18 अगस्त दिन रविवार को करेली रोड, खुर्जा गेट स्थित जय श्री गार्डन धर्मशाला में ठेला खोमचा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में चंदौसी नगर के ठेले खोमचे वालो का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र विभाग गुलाब देवी रही उन्होंने कहा कि नगर की पहचान वहाँ के खान पान से होती है और आप सभी स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा लोगो को साफ सुथरा और स्वच्छ खानपान मिलता है जिसकी गुणवत्ता का आप सदैव ध्यान रखते हैं उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा आपके साथ है और बहुत सी सरकारी योजनाएं सरकार द्वारा आप लोगों के लिए निकाली गई है जिसे आप सभी लाभ उठाकर अपने व्यापार को और आगे बढ़ाएं। यूनियन के संरक्षक विनोद कुमार बिन्नी ने बताया कि यूनियन सदैव सभी ठेले खोमचों वालो की समस्याओं के लिये आगे खड़ा होकर मदद करता आया है और संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव में सभी का सम्मान किया जाता हैऔर आप सभी संग़ठन की रीढ़ की हड्डी है ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आप लोगो के विकास के लिये योजनाये लाती है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मुख्य रूप से स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाता है। इस योजना के तहत सब्जी बेचने वाले, खाने की चीज सेल करने वाले या अन्य चीजों की रेडी लगाकर व्यापार करने वाले नागरिक आवेदन कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली और संचालन संरक्षक विनोद कुमार बिन्नी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में रामपाल सिंह,अभिनव शर्मा, चंद्रसेन दिवाकर, कपिल त्यागी,तरुण नीरज,दिनेश मिश्रा, राजू ,कल्लूमल ,मनोज ,शिवम प्रहलाद ,राकेश, बुद्ध सेन ,शिशुपाल ,विक्की ,बॉबी गुड्डू आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। (सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)