चाचा आकाश से भतीजी को हुआ प्यार। मंदिर मेँ की शादी और पहुँच गई थाने।

चाचा आकाश से भतीजी को हुआ प्यार। मंदिर मेँ की शादी और पहुँच गई थाने।

कानपुर से एक ऐसी ख़बर आई है जिसने भारतीय समाज के रिश्तों नातों के ताने बाने को छिन्न भिन्न कर दिया है। मामला इस तरह है कि एक चाचा से उसकी अपनी भतीजी को ही इश्क हो गया। और मौक़ा देख कर फरार चाचा संग ही फरार हो गई। पीड़ित पिता ने एफ आई आर दर्ज करा दी। लेकिन अचानक bsc की छात्रा लड़की अपने पति बन चुके चाचा आकाश के साथ घाटमपुर मे थाना दिवस मेँ पहुँची और फिल्मी अंदाज़ मेँ थानेदार प्रदीप कुमार सिंह को बताया कि हम दोनों ने कानपुर आर्य समाज मंदिर मे विवाह कर लिया हैं। तथा उसके पिता ने जो FIR दर्ज कराई हैं वह बिल्कुल झूठी हैं। पुलिस से लड़की ने कहा कि मैने बडी मुश्किल से अपने प्यार को पाया हैं, कौन क्या कहता है उसे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने प्यार के साथ बिल्कुल खुश हूँ और चाहती हूँ डिस्टर्ब ना किया जाए।

स्रोत - true story