चंद रात की दुल्हन प्रेमी संग फुर्र।

चंद रात की दुल्हन प्रेमी संग फुर्र।

 आगरा

सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक 20 साल की युवती की शादी 4 नवंबर को हरीपर्वत क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद 22 नवंबर को युवती ससुराल से विदा होकर मायके आई थी। मायके से युवती करीब 35 तोला सोना, 700 ग्राम चांदी के गहने और 70 हजार नकदी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढा तो उन्हें पता चला की पड़ोसी के यहां आने वाले उसके राजस्थान निवासी नाती बहला फुसला कर युवती को अपने साथ ले गया है। काफी तलाश के बाद संपर्क न होने पर परिजनों ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने पड़ोसी भाइयों, उनके नाती समेत 6 लोगों को वारदात में नामजद किया है। परिजनों का आरोप है की पूरे परिवार की मिली भगत से बेटी को बहला फुसला कर ले जाया गया है। उसकी शादी हो चुकी है और ससुरालियों के द्वारा दिए गए गहने और नकदी भी वो ले गई है। उसका भविष्य अंधकार में डाल दिया गया है। हमें डर है की कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। आरोपी परिवार दबंग है और लगातार गुंडा गर्दी करता रहता है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के अनुसार युवती की तलाश की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द बरामदगी की जायेगी।