चाची भतीजे का प्यार , आशिक संग ले ली पति की जान।

चाची भतीजे का प्यार , आशिक संग  ले ली पति की जान।

मुरादाबाद

भोजपुर क्षेत्र के मेदनीपुर गांव में कल 3 अप्रैल को एक युवक हरदयाल की लाश चारपाई पर मिली थी । उसकी पत्नी रिंकी (31) के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जानकारी करने पर रिंकी ने बताया कि रात में बदमाश आए और पति की हत्या करके मुझे बांधकर चले गए। अब पुलिस ने गहन जाँच पड़ताल की और सख्ती से मालूम किया तो पता चला कि रिंकी के अपने जेठ के बेटे (भतीजे) सुनेपाल (26) से अफेयर था। दोनों ने मिलकर हत्या की थी।अब दोनों पकड़े गए तो राज़ खुल गया। रात मे रिंकी ने अपने आशिक सुनेपाल को मुलाक़ात के लिए बुलाया था। हरदयाल जाग गया। सुनेपाल और रिंकी ने मिलकर हरदयाल की हत्या कर दी। रिंकी ने शक से बचने के लिये अपने हाथ पैर रस्सी से बंधवा लिए थे।