चुम्मा दो मौज लो - आओ मत आओ हाज़री पूरी।

चुम्मा दो मौज लो - आओ मत आओ हाज़री पूरी।

उत्तर प्रदेश

पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो जिला उन्नाव के किसी स्कूल की होने का दावा किया जा रहा है। विद्यालय के गुरुजी अपने अधीनस्थ महिला टीचर से गाल पर Kiss मांग रहे हैं। और kiss के बदले कई कामों में मदद का वादा कर रहे हैं। महिला टीचर इस को गंदा बताते हुए इस  शर्त को मानने से इनकार कर रही है।  ऐसे गुरु घंटालों का कायदे से इलाज जरूरी है।