चेयरमैन अबरार अहमद बरेली में सम्मानित।

चेयरमैन अबरार अहमद  बरेली में  सम्मानित।

बरेली

सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर भागी दारी करने वाली संस्था इंटलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसियेशन (iswa) द्वारा यौमे आज़ादी 15 अगस्त के मुबारक मौक़े पर एक गंगा जमुनी आल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन पीलीभीत बायपास फेम लोन में आयोजित किया गया। जिसमें समाज की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल रही। इस मौक़े पर संस्था iswa के प्रेसीडेंट डा. फाजिल ने मेहमान की हैसियत से तशरीफ लाए बदायूं की बिसौली नगर पालिका परिषद के लगातार तीसरी बार चेयरमैन चुने गये अबरार अहमद को शाल ओढ़ाकर व बुके और स्मृति चिन्ह देकर गुल्पोशी करके सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार चुना जाना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि आपने समाज में काम किया है। साथ ही उन्होंने बिसौली चेयरमैन की सादगी का भी कई बार ज़िक्र किया।