चोरो का आतंक जारी,, खाद बीज की दुकान की दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी

चोरो का आतंक जारी,,  खाद बीज की दुकान की दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी

इस्लामनगर। बदायूं कस्बा के चंदौसी रोड स्थित शिजा फर्म हाउस के सामने खाद बीज की दुकान की दीवार काटकर चोरों ने डीएपी के कट्टे और नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। पीड़ित ने शुक्रवार सुबह में थाना पुलिस को तहरीर दी। 

कस्बा इस्लामनगर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र नरेंद्र पाल की कस्बा के चंदौसी रोड पर शिजा फार्म हाउस के सामने सिंह किसान सेवा केंद्र नाम से खाद बीज भंडार की दुकान है। गुरुवार की रात अज्ञात चोर खाद बीज की दुकान के पिछले हिस्से की दीवार काटकर उसके अंदर घुस गए और गल्ले में रखे 12 हजार और करीब 50 डीएपी खाद के कट्टे एवं जनरेटर,कीटनाशक दवाईयां समेत कांटा बाट किसी वाहन में भरकर चुरा कर ले गए। 

शुक्रवार सुबह घटना की सूचना पड़ोसी दुकान वाले ने पीड़ित को दी उसके बाद दुकान स्वामी ने मौके पर पहुंचकर दुकान को खोला तो दुकान की हालत देखकर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 बोरी डीएपी ,दवाइयां,कांटा, बाट,जनरेटर और गल्ले में रखे 11 हजार रुपए गायब थे। दुकान स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।