छिनैती कर भाग रहे आरोपियों को ढूंढ़कर 6 किमी दूर पकड़ा। 112 का सराहनीय कार्य।

छिनैती कर भाग रहे आरोपियों को ढूंढ़कर 6 किमी दूर पकड़ा। 112 का सराहनीय कार्य।

थाना जसवंतनगर अंतर्गत टैम्‍पो से आरोपियों द्वारा पर्स छीनकर भागने की सूचना पर PRV1614 ने तत्‍काल मौके पर पहुंच पूछताछ करते हुए हुलिये की जानकारी की व 06 किमी0 दूर पीछाकर दो आरोपियों को खेतो से दौड़ाकर पकड़ मय बरामद सोने के सामान स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया जिसकी इलाके मेँ जमकर प्रशंसा हो रही है।