जिलाधिकारी ने किया 67वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह उद्घाटन।

जिलाधिकारी ने किया 67वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह उद्घाटन।

आई पी न्यूज़ बिजनौर रिपोर्ट वकील मलिक

67वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित,कबुतर एवं गुब्बारे उड़ाकर कर नहेरू स्टेडियम मे किया। मुख्य अतिथि अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी जी का स्वागत आयोजक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार संयोजक (बालक वर्ग) एवं आरजेपी प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल संयोजक (बालिका वर्ग) व प्रधानाचार्या डॉ निर्मला शर्मा निशांत यादव डॉ निर्मल शर्मा राकेश कुमार शर्मा चन्द्र पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह का जिला क्रीड़ा सचिव प्रभात कुमार एवं नरेन्द्र कुमार पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्वागत गीत केपीएस इंटर कॉलेज व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर किसान इंटर कॉलेज मंडावली एमडीकेवी इंटर कॉलेज नजीबाबाद एवं कन्या इंटर कालेज धामपुर के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जी ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिश्रम एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा से इतिहास रचा जाता है। हमें बहुत ईमानदारी के साथ सर्वश्रेष्ठ देने का कार्य करना है। जिलाधिकारी द्वारा आरजेपी प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल व डॉ निर्मला शर्मा एवं समस्त आयोजन टीम की अच्छी व्यवस्था को देखते हुए उन्हें टीम को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार गोस्वामी माधुरी गौड़ मेघराज राना देवेंद्र सिंह रविंद्र कुमार शर्मा इरफान अहमद मज़हर नामी कैलाश चंद्र सुनीति त्यागी मीरा देवी चंद्रहास सिंह बालेश कुमार सुभाष बाबू तेजपाल सिंह सुधीर कुमार लक्षेश बृजेश कुमार प्रदीप कुमार सिंह डॉ सुनील कुमार रश्मि चौहान सलोनी एरोन अलका रानी रेशू शर्मा कुमुंद गुप्ता भूपेंद्र पालश पवन रानी मारूफ डॉ रंजना मंजु चौधरी अर्चना रंजना राजपूत रूपाली किरन अतुल कुमार रस्तोगी विनीत कुमार विरेन्द्र कुमार अनस वाजिद आदि उपस्थित रहे। निर्णायक धर्मवीर सिंह इंद्रमणि एन के खन्ना जैनेन्द्र कुमार हरवीर सिंह यूनुस हुसैन शबनम ज़ैदी मिथलेश राशिद अली नीरज कुमार अतुल कुमार अतीश कुमार अजय कुमार अनुज कुमार इकबाल आदि ने प्रतियोगिता को अच्छे निर्णय के साथ जारी रखा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजक एवं आरजेपी प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में 800 मी सीनियर बालक वर्ग में आरजेपी आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के कमल दीप प्रथम एमक्यू स्योहारा के सुहैल खान द्वितीय व एसकेआईंसी जलीलपुर के मोनू सिंह तृतीय 800 मी जूनियर बालक वर्ग में आरएसपी स्योहारा से कुनाल प्रथम बीएसए कादराबाद से मोहम्मद आकिब द्वितीय आरबीएस नांगल से जानू तृतीय बालिका वर्ग में श्रीकृष्ण इं का ज़लीलपुर से सागरिका ने प्रथम गांधी इं का मनकुआ से रोशनी ने द्वितीय व सीएनएस बालापुर से ज्योति ने तृतीय 600 मी जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इं का मनकुआ से अंजली प्रथम मिनाक्षी द्वितीय एवं सिद्धार्थ पब्लिक इं का सिसौना से निशा ने तृतीय 600मी सब जूनियर बालक वर्ग में केआईसी मुकरपुर के अभिषेक ने प्रथम एसआईसी फीना से सुमन कुमार साफी ने द्वितीय आरजेपी बिजनौर से पियूषराज ने तृतीय कार्यक्रम का संचालन हैमर थ्रो सीनियर बालक वर्ग में सीडीआईसी हल्दौर से देव चौधरी ने प्रथम एम एम इं का चांदपुर मौ.अमान आर एस एम धामपुर से अनस सलमानी तृतीय बालिका वर्ग में सीडीआईसी हल्दौर से प्रियांशु प्रथम केआईसी मुकरपुर से शिवानी द्वितीय व जीआईसी मनकुआ से राधा तृतीय तिगड़ी कूद सीनियर बालक वर्ग में एलआई केलनपुर से यश कुमार प्रथम जीआईसी मनकुआ से मौ.जुनैद द्वितीय राज आदर्श इं का अफजल गढ से दीपक कुमार तृतीय जूनियर बालक वर्ग में एलआई केलनपुर से प्रमोद प्रथम केएम इं का धामपुर से विकास कुमार द्वितीय व सेटस्टटीफन चांदपुर से जतिन तृतीय 100 मी सब जूनियर बालक वर्ग में आरजेपी बिजनौर के लव चौधरी प्रथम सीएनएस बालापुर से रोहन सिंह द्वितीय एम एम इंटर कॉलेज चांदपुर से मोहम्मद रिजवान तृतीया सीनियर बालक वर्ग में आरबीएस नंगल से अनुज मोदी प्रथम दयानंद इंटर कॉलेज हीमपुर से प्रियांशु द्वितीय व एसएनएस इंटर कॉलेज नहटौर से रोहन तृतीय चक्का फेंक जूनियर बालिका वर्ग में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज जलीलपुर से मनु प्रथम आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर से सानिया द्वितीय जीआईसी मानकुआ से सीमा चौहान तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन गयूर आसिफ राजेंद्र सोलंकी एवं मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।