जलालाबाद में बढ़ रहा है आवारा कुत्तों का आतंक

जलालाबाद में बढ़ रहा है आवारा कुत्तों का आतंक

आई पी न्यूज़ बिजनौर जलालाबाद लगभग पिछले दो महीने से नगर पंचायत जलाबाबाद की अवाम आवारा कुत्तों के आतंक से बहुत परेशान है ,आवारा कुत्तों के हमलों के डर से रात में पैदल चलना भी खतरनाक हो गया है. आवारा कुत्ते रात होते ही आने-जाने वालों पर हमला करने लगते हैं , मोटरसाइकिल के पीछे काटने के लिए भागते हैं ।गली-मोहल्लों में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या लोगों के लिए खतरा बन रही है। कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। गली मोहल्लों में रहने वाले कुत्ते अब इतने हिंसक हो चुके हैं कि इन कुत्तों के आतंक से बच्चे और बड़े इतने ख़ौफ़ज़दा हो चुके हैं कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है , घर से बाहर निकलते ही कुत्ते हमला कर रहे हैं । आवारा कुत्तों के हमलों के डर से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में कतराने लगे हैं , नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद और इनके आतंक के बारे में नगरपंचायत और अधिशासी अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद अभी तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर नगर पंचायत की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया । रिपोर्ट वकील मलिक